हर पल तरसता हूँ तेरे दीदार को ..
बेचैन है धड़कन तेरे इकरार को ..
मांगता हूँ तेरे लिए खुशियन हर फ़रियाद में ..
तडपता हूँ पल पल सनम तेरी याद में ..
जब भी देखता हूँ तुम्हे ...खिल उठता है सावन मेरे दिल का ...
झूठ ही सही ...इक बार तो आ क पुच्छ क्या है हाल मेरे दिल का ..
देखता हूँ जब तुम्हारी आँखों में ...
देखता हूँ जब तुम्हारी आखों में ...
जन्नत में खुद को पता हूँ ..
मिलता हूँ जब तुमसे ...चाँद सितारों में खुद को पाता हूँ ...
तेरी आँखों में आंसू ना आने दूंगा ...
करता हूँ इक वादा ..तेरे इक कहने पे जान भी लूटा दूंगा ..
बना दूंगा तेरी ज़िन्दगी को हसीं सपना ..
दे कर तो देख मुझे इक बार तू दिल अपना ..
ये तो बियन किया हाल -ऐ -दिल मैंने अपना ..
अब बता दे तू मुझे ..ये इश्क है मेरा या मेरी तन्हाई ..
कोई पल तेरे ज़िन्दगी में मेरे लिए भी ऐसा आया है या नहीं ...
कोई पल तुम्हारी ज़िन्दगी में मेरे लिए भी ऐसा आया है या नहीं ...
pRetTy CoooL!!!!!!!
ReplyDelete